Bokaro Mahila College

Binod Bihari Mahto Koyalanchal University

Contact Us +91 6542242244
10

DR. Manju Singh
Principal
Bokaro Mahila College

Quick Link

Principal's Desk

 बोकारो महिला कॉलेज , बोकारो स्टील सिटी, झारखण्ड में आपका स्वागत है | आज की दुनिया में शिक्षा का अर्थ प्रतिस्पर्धा की अंधी दौड़ के बराबर है जो छात्र – छात्राओं की सहजता और रचनात्मक प्रवृति को जन्म देती है | हम फिर से आगे बढ़ने की इच्छा के साथ शिक्षा के सही सार की खोज करें | जीवन के विभिन्न पहलुओं को रचनात्मक रूप में जानने की ज्वलत इच्छा रखते है |

1976 में स्थापित बोकारो महिला कॉलेज ने सार्थक अस्तित्व के 45 वर्ष पुरे कर लिए है | 18 छात्राओं के साथ अपनी विनम्र शुरुआत से कॉलेज ने एक लम्बा सफ़र शुरू किया है | लगभग 3500 छात्राएँ हमारी वर्तमान ताकत है |

कॉलेज ने गुणवता शिक्षा के माध्यम से महिलाओं की स्थिति उत्थान की दृष्टि से अपनी यात्रा शुरू की और तब से कला, वाणिज्य, और विज्ञान संकाय में शामिल छात्राओं को विभिन्न पाठ्यक्रमों में सस्ती कीमत पर शिक्षा प्रदान करने के लिए खुद को प्रतिबद्द किया |

समान और समृद्ध समाज के निर्माण के लिए महिलाओं का सशक्तिकरण आवश्यक है और शिक्षा वास्तव में इस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए एक शक्तिशाली उपकरण है इसलिए कॉलेज का मिशन गुणवतापूर्ण शिक्षा के माध्यम से महिलाओं का सशक्तिकरण है | गुणवता के प्रति हमारी वचनबद्धता का श्रेय उच्च योग्य शिक्षक एवं शिक्षकाओं द्वारा किया जाता है जो जीवन को मार्गदर्शक प्रदान करते है | हम छात्राओं को ऐसे गुण विकसीत करने में मदद करते है जो उन्हें विकसित होने के साथ-साथ सुरक्षित एवं स्वतंत्र बनाएगी |

कॉलेज द्वारा किये गये विभिन्न प्रयासों के लिए शिक्षण और गैर –शिक्षण स्टाफ के सभी सदस्यों के योगदान को स्वीकार करने में मुझे गर्व होता है | हम साथ मिलकर भविष्य में सफल योजना बनाते है तथा कॉलेज के उत्तरोतर विकास के लिए कटिबद्ध है | कॉलेज प्रत्येक छात्राओं के व्यक्तिगत विकास की परवाह करता है | यहाँ प्रत्येक छात्राओं को वैश्विक शिक्षा प्राप्त होगी | विचारों की स्पष्टता के साथ आत्मनिर्भर मानव के रूप में विकसित करने के लिए तैयार रहते हैं |

कॉलेज संकाय सदस्यों के शिक्षण अनिभव के संयोजन के साथ शिक्षाशास्त्र में सर्वोतम अभ्यास करने में विश्वास करता है तथा छात्राओं को अपनी प्रतिभा दिखलाने के लिए ठोस मंच प्रदान करता है |

मैं उन सभी को सैभाग्य शांति और समृधि की शुभकामना देती हूँ जो शिक्षा के उद्देश्यों और उसके प्रसार के महान कार्य में योगदान देते हैं |

युवा पौधों को पोषण देने के लिए सही वातावरण प्रदान करना उन्हें मजबूत जड़ों वाले वृक्षों में विकसित करने में मदद करना जहाँ उनकी भुजाएं सितारों तक पहुँच सके यह हमारी प्रतिबद्दता  है |

Welcome to Bokaro Women’s College, Bokaro Steel City, Jharkhand. In today’s world, the meaning of education is equal to the blind race of competition which gives rise to the spontaneity and creative nature of the students. Let us again seek the true essence of education with the desire to move forward. Have a burning desire to explore different aspects of life in a creative way.

Bokaro Women’s College established in 1976 has completed 45 years of meaningful existence. The college has started a long journey from its humble beginning with 18 girl students. Our present strength is about 3500 girl students.

The college started its journey with the vision of uplifting the status of women through quality education and since then has committed itself to provide education at affordable cost in various courses to the girl students involved in the arts, commerce, and science faculties.

Empowerment of women is essential for building an equal and prosperous society and education is indeed a powerful tool to achieve this objective so the mission of the college is empowerment of women through quality education. Our commitment to quality is credited by highly qualified teachers and teachers who guide life. We help the girl students to develop such qualities which will make them secure and independent as they grow.

I take pride in acknowledging the contribution of all the members of the teaching and non-teaching staff towards the various endeavors undertaken by the college. Together we make successful plans for the future and are committed for the progressive development of the college. The college cares about the individual development of each and every girl student. Here every girl student will get global education. Are ready to develop as a self-reliant human being with clarity of thoughts.

The college believes in putting the best of practice in pedagogy in conjunction with the teaching experience of the faculty members and provides a solid platform to the girl students to showcase their talents.

I wish good luck, peace and prosperity to all those who contribute to the noble cause of education and its spread.

It is our commitment to provide young plants with the right environment to nurture them, to help them grow into trees with strong roots, where their arms can reach to the stars.